मेसी सहित पांच खिलाड़ियों का शुरुआती मैच में खेलना संदिग्ध

0

अर्जेंटीना के कप्तान ओर स्टार स्ट्राइकर लियोनन मैसी फीफा विश्वकप फुटबॉल के पहले मैच में शायद ही खेल पायें। मैसी अगर नहीं खेलते हैं तो यह प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकिं दुनिया भर में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं।
अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप 2022 के पहले ही मैच में 22 नवंबर मंगलवार को साउदी अरब से खेलेगी। इस मैच से पहले ही टीम के पांच खिलाड़ियों के फिट नहीं होने से टीम की परेशानी बढ़ी है। टीम के मिड फील्डर रोड्रिगो डी पॉल और लिएंड्रो परेडेस भी चोटिल होने से शुरुआती मुकाबलों में शायह ही खेल पायें। इसके अलावा स्ट्राइकर एंजेल डि मारिया के साथ डिफेंडर निकोलस ओटामेंडी भी अभ्यास में शामिल नहीं हुए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं अब कप्तान लियोन मैसी भी चोटिल हो गए हैं। इन सभी ने अलग से अभ्यास किया है। सभी को जिम में ज्यादा समय मिला जिससे कि ये समय से अपनी फिटनेस हासिल कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here