मेहरागांव नदी पर बनेगा नया पुल, सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी

0

इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि। बारह बंगला रोड से मेहरागांव-न्यूयार्ड समेत दर्जन भर गांवों को जोड़ने वाली बायपास सड़क का रेलवे जल्द विस्तार करेगी। योजना के मुताबिक मेहरागांव नदी पर मौजूदा पुलिया तोड़कर यहां ऊंचाई और चौड़ाई दोनों बढ़ाकर नए पुल का निर्माण होगा। इसके साथ ही करीब एक किमी संकरे मार्ग का विस्तार भी होगा। रेलवे ने करीब

इटारसी

बारह बंगला रोड से मेहरागांव-न्यूयार्ड समेत दर्जन भर गांवों को जोड़ने वाली बायपास सड़क का रेलवे जल्द विस्तार करेगी। योजना के मुताबिक मेहरागांव नदी पर मौजूदा पुलिया तोड़कर यहां ऊंचाई और चौड़ाई दोनों बढ़ाकर नए पुल का निर्माण होगा। इसके साथ ही करीब एक किमी संकरे मार्ग का विस्तार भी होगा। रेलवे ने करीब दो साल पहले इस मार्ग पर बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए प्रस्ताव बनाकर बजट मंजूर किया था, जिसका काम अब रफ्तार पकड़ेगा।

ऐसे होगा फायदाः रेलवे स्टेशन रोड से तीन पुलिया होकर वाहन चालक बारह बंगला रोड होकर बायपास रोड से यार्ड रोड पर निकलते हैं। ग्राम देहरी, जुझारपुर, जमानी, तीखड़, तरौंदा, कलमेशरा, बोरतलाई, डोलरिया जाने के लिए भी इस मार्ग का उपयोग होता है। भारी बारिश में बाढ़ आने पर संकरी पुलिया बाढ़ में घिरने से आवाजाही बंद हो जाती है, एप्रोच रोड भी इतना संकरा है कि दो वाहन एक साथ निकलने में परेशानी होती है। इस मार्ग पर दो जगह रेलवे अंडर ब्रिज भी हैं। रेलवे ने इस मार्ग पर बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए अब इस मार्ग के विस्तार की योजना बनाई है। एक अधिकारी ने बताया कि यह काम तो करीब दो साल पहले प्रस्तावित था, इसके लिए रेलवे ने 2 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी थी, लेकिन अब काम शुरू हो गया है। पुलिया की ऊंचाई बढ़ने के बाद यहां बाढ़ आने के बावजूद यातायात अवरूद्ध नहीं होगा।

मुख्य सड़क के बाद होगा कामः वर्तमान में ग्वाल बाबा से नाला मोहल्ला जाने वाले मुख्य मार्ग का काम चलने की वजह से इस मार्ग से आवाजाही प्रतिबंधित है, इसे देखते हुए फिलहाल 12 बंगला रोड का काम शुरू नहीं किया है, जैसे ही मुख्य मार्ग पूर्ण हो जाएगा, रेलवे इस मार्ग पर काम शुरू करा देगी। इस मामले में आइओडब्ल्यू विभाग के अधिकारी का कहना है कि जैसे ही ग्वाल बाबा मार्ग पर यातायात शुरू हो जाएगा, इस पुल को गिराकर नए पुल का काम शुरू करा दिया जाएगा। नए पुल के कॉलम भी तैयार हो गए हैं। करीब छह माह में सड़क और नए पुल का काम कराया जाएगा।

लगता है जामः बारह बंगला होकर मेहरागांव जाने वाले इस मार्ग से हजारों ग्रामीण, शहरी क्षेत्र के नागरिकों के साथ ही न्यूयार्ड में रहने वाले रेलकर्मियों के परिवार एवं ड्यूटी आने-जाने वाले कर्मचारियों का दबाव रहता है। कई दशक पहले बनी सड़क संकरी है कि एक बार में एक ही वाहन निकलता है, दो जगह अंधे मोड़ हैं। रात में रोड पर अंधेरा रहता है, इस वजह से वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं। रोड के दोनों ओर भुसावल एवं नागपुर रेलवे ट्रेक गया हुआ है। सड़क की चौड़ाई बढ़ने से वाहन चालकों को सहूलियत होगी।

फैक्ट फाइलः

योजना के लिए बजटः 2 करोड़ रूपये

प्रस्तावित पुल की चौड़ाईः 7.7 मीटर

ऊंचाईः 2.5 फीट

सड़क की प्रस्तावित चौड़ाईः 7.5 मीटर

मौजूदा चौड़ाईः 4 मीटर

वर्जन

रेलवे द्वारा इस योजना का काम शुरू कराया जा रहा है, इससे वाहन चालकों को काफी सुविधा होगी। डीआरएम उदय बोरवणकर ने इस मार्ग का काम जल्द शुरू करने को कहा है। इस मार्ग के विस्तार से यातायात सुगम होगा। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए यह काम कराया जा रहा है।

सूबेदार सिंह, सहायक जनसंपर्क अधिकारी।

पुरानी रंजिश पर चाकूबाजी, हत्या का प्रयास

दूसरे पक्ष ने भी देर रात कराई एफआईआर

इटारसी नवदुनिया प्रतिनिधि। बुधवार रात पुरानी रंजिश को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कृषि उपज मंडी के पास राजीव ढाबे पर दो गुटों में झगड़ा हो गया, विवाद के दौरान दो युवकों ने गांधीनगर निवासी 23 वर्षीय मोछ उर्फ मोहनीश पुत्र हरीश सोनी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, मोहनीश के गले में चाकू से वार किया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। अत्याधिक रक्तस्त्राव होने पर उसे इलाज के लिए रेफर किया गया है। मोहनीश की रिपोर्ट पर सोनू शेख एवं साइमन सेमुअल निवासी चेतन नगर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मोहनीश की रिपोर्ट रात दस बजे दर्ज की है, जबकि दूसरे पक्ष से 29 वर्षीय साइमन पुत्र संजीव सेमुअल की रिपोर्ट पर रात 2 बजकर 40 मिनट पर मोहनीश के खिलाफ जान से मारने की धमकी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है, इसी बात पर बीती रात चाकूबाजी की घटना हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here