मैन वर्सेस वाइल्ड के बेयर ग्रिल्स यूक्रेन पहुंचे:जेलेंस्की से बोले- जंग से उबरने की कहानी दिखाऊंगा; PM मोदी के साथ शूटिंग कर चुके

0

एडवेंचर शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ से दुनिया में पहचाने बनाने वाले होस्ट बेयर ग्रिल्स यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। ग्रिल्स अपने नए शो ‘बट गॉट सो मच मोर’ की शूटिंग के लिए एक हफ्ते कीव में रहने वाले हैं।

बेयर ग्रिल्स अपने नए शो में जंग के बीच यूक्रेन के हालात, वहां रह रहे नागरिकों और जेलेंस्की की सर्वाइवल स्किल्स दिखाना चाहते हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जेलेंस्की के साथ कुछ फोटो शेयर किए हैं। इसके साथ एक नोट भी लिखा है।

लोगों की सर्वाइवल स्किल्स दिखाना चाहता हूं : ग्रिल्स
ग्रिल्स ने एक पोस्ट में लिखा- इस हफ्ते मुझे यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा करने और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ समय बिताने का सौभाग्य मिला। यह मेरे लिए खास पल है। यूक्रेन में ठंड आ चुकी है। बर्फबारी हो रही है। टेम्प्रेचर माइनस में पहुंच गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह हो चुका है। लोगों के सामने कई परेशानियां हैं। जेलेंस्की हमेशा अपने नागरिकों की मदद के लिए खड़े हैं। इस शो के जरिए लोग जेलेंस्की का वो चेहरा देखेंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखा होगा। मैं दिखाना चाहता हूं कि यूक्रेन के लोग कैसे जंग से उबर रहे हैं।

PM मोदी के साथ एडवेंचर कर चुके हैं बेयर ग्रिल्स
प्रधानमंत्री मोदी का बेयर ग्रिल्स के साथ मैन वर्सेस वाइल्ड का एपिसोड 12 अगस्त 2019 को डिस्कवरी चैनल पर टेलीकास्ट हुआ था। इस दौरान उन्होंने मोदी से पूछा था- ‘मैंने सुना है कि बचपन में आपने जंगलों में बहुत वक्त गुजारा है? जवाब में मोदी ने कहा था- मैं हिमालय जाता था। 17-18 साल की उम्र में मैंने घर छोड़ा। फिर सोच रहा था, क्या करूं, क्या न करूं। प्रकृति मुझे पसंद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here