शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब मॉडल जोया राठौर ने पोर्न रैकेट को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जोया कहा कि उन्हें राज कुंद्रा से पोर्न फिल्म का ऑफर मिला था। इतना ही नहीं उमेश कामत ने उन्हें हॉटशॉट्स ऐप के लिए काम करने कई बार फोन किया था।
व्हाट्सऐप पर मांगा था न्यूड ऑडिशन
जोया ने कहा कि फरवरी में उमेश की गिरफ्तारी से पहले उसने उसे एडल्ट फिल्मों में अभिनय करने के लिए राजी कर लिया था। उमेश ने जोया को ऑफिस के बजाय व्हाट्सएप पर न्यूड ऑडिशन देने के लिए कहा था। हालांकि जोया के ऑफर ठुकराने के बाद भी उमेश ने उसे फोन करना जारी रखा। उसने एडल्ट फिल्मों के लिए उन्हें हर दिन 20 हजार रुपये की पेशकश की।
70 हजार देने का ऑफर दिया था
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में जोया बोलीं- गिरफ्तारी होने से पहले तक उमेश के फोन आते रहे। हॉटशॉट्स ऐप के लिए काम करने वाले रॉय नाम के एक व्यक्ति ने भी उसे इस बारे में फोन किया। रॉय ने कहा था कि वह यूके में रहता है और इंटरनेशनल लेवल पर हॉटशॉट्स के लिए न्यूड वेबसीरीज बना रहा है। उसने कहा था कि अगर मैं उसके साथ काम करती हूं तो वह हर दिन 70,000 रुपये पेमेंट करेगा।
ठाकुर के राज कुंद्रा से जुड़े होने का पताता नहीं था
जोया राठौर इससे पहले बड़े अच्छे लगते हैं, सौभाग्यवती भव और फियर फाइल्स जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं। जोया यश ठाकुर के साथ न्यूफ्लिक्स ऐप के लिए एक बोल्ड शो में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2020 में यश ठाकुर के साथ ‘मलिकाना हक’ में भी काम किया। उन्होंने दावा किया कि उन्हें ठाकुर के राज कुंद्रा से जुड़े होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।