मॉर्गन स्टेनली और फर्म स्ट्राइप कर्मचा‎रियों की छंटनी करेंगी

0

अमेरिका में बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने की वजह से आर्थिक मंदी की आशंका गहराती जा रही है और इसका डर यूएस की कंपनियों में देखने को मिल रहा है। दिग्गज ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली और डिजिटल पेमेंट्स फर्म स्ट्राइप ने छंटनी की योजना बनानी शुरू कर दी है। दोनों कंपनियों को कमजोर मांग से कारोबार प्रभावित होने की आशंका है इसलिए कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है। मॉर्गन स्टेनली ने आने वाले दिनों में वैश्विक स्तर पर छंटनी की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुता‎बिक इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा ‎कि बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी के कारण डीलमेकिंग कारोबार पर बुरा असर पड़ता है। वहीं स्ट्राइप इंक, डिजिटल पेमेंट से जुड़ी दिग्गज कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 14 फीसदी की कटौती कर रही है। सूत्रों ने बताया कि एशिया पैसेफिक में, मॉर्गन स्टेनली ने गैर जरूरी स्टाफ सदस्यों की एक लिस्ट तैयार की है, जो मुख्य रूप से चीन से संबंधित व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने वाली टीमों से आएंगे।
हालांकि जानकारी गोपनीय होने के कारण इन सूत्रों ने सभी का नाम बताने से इनकार कर दिया। स्ट्राइप के फाउंडर पैट्रिक और जॉन कॉलिसन ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा और बताया कि कंपनी में छंटनी के बाद कर्मचारियों की संख्या 7,000 होगी। इससे पहले कई अन्य अमेरिकी कंपनी भी छंटनी के जरिए अपने कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान कर चुकी है। वहीं ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क भी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here