नगर के बस स्टैंड में 2 जून की रात करीब 9 बजे कंक्रीट कंटेनर बिना ड्राइवर के अचानक चलना शुरू कर दिया। जिसने अपनी जद में 4 से 6 मोटरसाइकिल को लेकर रौंद दीया जिसमें वहां खड़े कुछ लोगों ने अपनी दौड़ कर जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंक्रीट कंटेनर क्रमांक एमएच 35 के 5054 कंटेनर चालक के द्वारा कंटेनर को लाकर बस स्टैंड मैं खड़ा कर दिया गया था जिससे चालक उतरकर दुकानों की ओर चले गया। तभी वह कंटेनर अचानक बिना ड्राइवर के चलने लगा जो बस स्टैंड के रेस्टोरेंट के सामने खड़ी मोटरसाइकिल पर चढ़ गया। इस दौरान वहां खड़े लोगों में भगदड़ मच गई जो अपनी जान बचाते नजार आये। इस दौरान कंटेनर में करीब आधा दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल को अपनी जद में ले लिया और मोटरसाइकिल के ढेर के कारण रुक गया। इस दौरान कोई व्यक्ति कंटेनर की चपेट में नहीं आया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसमें बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक के द्वारा कंटेनर को बंद कर खड़ा कर दिया था उसका हैंडब्रेक नहीं उठाया गया था जिसके कारण न्यूटल में होने से कंटेनर चलने लगा। इस कारण से यह हादसा घटित हो गया।
जान बचाने दौड़े लोग
यहां यह बताना लाजमी है कि उक्त कंटेनर अच्छा हुआ कि समीप की मोटरसाइकिल से टकरा गया वरना थोड़ी दूर चलकर अगर स्पीड पकड़ लेता तो कई लोगों को अपनी जद में लेकर बड़ा हादसा घटित कर सकता था। परंतु लोगों का सौभाग्य रहा कि उक्त कंटेनर की गति कम थी और मोटरसाइकिल की आड़ के कारण वह रुक गया और कोई व्यक्ति चोटिल नहीं हुआ। परंतु मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसके बाद कंटेनर चालक के द्वारा कंटेनर को पीछे लिया गया।
अपने निजी काम से बस स्टैंड आया था – सुनील बोकडे
नगरवासी सुनील बोकड़े ने पदमेश से चर्चा में बताया कि वह मोटरसाइकिल से अपने किसी काम से बस स्टैंड आया हुआ था। जो मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था तभी उसके भाई ने जोर से आवाज लगाई कि वहां से हट जिस पर उसने देखा और मोटरसाइकिल छोड़कर भागा तो वह कंटेनर उसकी मोटरसाइकिल पर चड गया। इस दौरान कंटेनर में कोई चालक नहीं बैठा हुआ था वह बिना चालक के ही चल रहा था। इसमें करीब 10 से 12 गाड़ियां चपेट में आई है और कई लोगों ने अपनी दौड़ कर जान बचाई है।
पान खाने बस स्टैंड आए थे – बबलू बिसेन
वही बबलू बिसेन ने बताया कि वह अपने मित्रों के साथ भोजन खाने के बाद पान खाने के लिए बस स्टैंड आया हुआ था। इस दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ी करी और पान ठेले की और चले गए तभी बस स्टैंड में भगदड़ मची और उन्होंने देखा तो कंक्रीट कंटेनर चल रहा था। जिसने उनकी मोटरसाइकिल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया हमारी मांग है कि कंटेनर मालिक हमें मोटरसाइकिल भर कर दे और इसकी पुलिस रिपोर्ट हमारे द्वारा की जा रही है।