बालाघाट लालबर्रा थाना अंतर्गत ग्राम मोहगांव रोड पर स्थित ग्राम बेलगाँव मैं मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने से होने से मोटरसाइकिल में सवार एक युवक घायल हो गया ।घायल युवक निकलेश पिता महेश तुमने 23 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकलेश ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद छोड़ दिया है और वह अपना पुश्तैनी मिट्टी के बर्तन बनाने का धंधा करता है ।15 जनवरी को शाम 6:00 बजे करीब निकलेश अपने गांव के ही राजू घाटे के साथ मोटरसाइकिल में घूमने निकले थे जो घूमते हुए बेलगांव की ओर पहुंचे और बेलगांव से वापस हो रहे थे तभी बेलगांव के पास ही मोटरसाइकिल पत्थर में अनियंत्रित होकर फिसलने से निकलेश घायल हो गया । जिसे लालबर्रा के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है ।