बालाघाट खैरलांजी में मोवाड़ रोड पर मोटरसाइकिल की ठोकर से एक युवक घायल हो गया घायल युवक धनराज पिता छन्नूलाल नागपुरे 21 वर्ष ग्राम घोटी थाना खैरलांजी निवासी है 3 फरवरी की शाम 7:00 बजे करीब यह दुर्घटना उस समय हुई जब यह युवक खैरलांजी में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था घायल इस युवक को खैरलांजी के शासकीय अस्पताल से जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनराज नागपुर अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है जिसके परिवार में माता-पिता के अलावा वे तीन भाई है बताइए यह है कि 3 फरवरी कि शाम 7:00 बजे करीब धनराज ग्राम खैरलांजी में अपने रिश्तेदार के घर शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था धनराज के रिश्तेदार का मकान खैरलांजी में मोवाड़ रोड पर रोड के किनारे हैं। अन्य लोगों के साथ रोड किनारे खड़ा था तभी भोरगढ़ तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल धनराज को ठोस मारकर फरार हो गई मोटरसाइकिल की ठोकर से धनराज सिर और हाथ पैर में चोट लगने से घायल हो गया जिससे खैरलांजी के साथ ही अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद धनराज को जिला अस्पताल बालाघाट कर दिया गया है बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार को खैरलांजी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आगे जांच खैरलांजी पुलिस द्वारा की जा रही है।