भरवेली रोड आवंलाझरी के पास मोटरसाइकिल की ठोकर से कार के परखच्चे उड़ गए। यह दुर्घटना 18 फ़रवरी को 4 बजे हुई।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल कार से टकराने पर मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसकी हालत गंभीर बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को 4:00 बजे करीब बैहर निवासी आशीष नामक व्यक्ति बालाघाट से डॉक्टर से चेकअप करवाने के बाद अपनी आल्टो 800 सीजी 04 एचएम 3322 से बैहर जाने निकले थे। बालाघाट से बैहर की ओर जाते समय आंवलाझरी के पास सामने से एक युवक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से दौड़ आते और लहराते हुए बालाघाट की ओर आ रहा था। ऑल्टो 800 कार चालक आशीष नामक व्यक्ति ने नजाकत को समझते हुए अपनी कार रोक दी इसी के साथ ही सामने से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल कार के सामने टकरा गई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल कार से टकराने के साथ ही कार के सामने का भाग बोनट क्षतिग्रस्त हो गया वही मोटरसाइकिल सवार युवक सिर हाथ पैर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल बेहोश हो गया इस घटना की सूचना मिलते ही भरवेली थाने के प्रधान आरक्षक मंगल मानेश्वर ने गंभीर रूप से घायल बेहोश इस युवक को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया है। यह युवक मोटरसाइकिल डिस्कवर एमपी 50 एमएम 4068 चला रहा था। जो कार से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई।
मोटरसाइकिल लहराते हुए लाया और कार को ठोस मार दिया-आशीष
बैहर निवासी आशीष नामक इस व्यक्ति ने बताया कि यह गाड़ी उसके स्वयं की है। बालाघाट से चेकअप करवा कर जा रहा था तभी देखा एक युवक मोटरसाइकिल को लहराते हुए और स्पीड से ला रहा था। इस युवक की मोटरसाइकिल की रफ्तार देख कर के उसने अपनी कार खड़ी कर दी थी तभी युवक ने कार को सामने से ठोस मार दिया।