नगर के गोंदिया रोड कंकर मुंजारे के निवास के समीप एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल ठोस मारकर फरार हो गई। मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल व्यक्ति शिव कुमार पिता चरण दास गुप्ता 57 वर्ष वार्ड नंबर 22 बालाघाट निवासी है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव कुमार गुप्ता पीएस डाइट स्कूल में टीचर के पद पर पदस्थ है। 3 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे करीब शिव कुमार गुप्ता ओम शांति आश्रम से पैदल अपने घर जा रहे थे ।तभी गोंदिया रोड श्री मुंजारे के निवास के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल शिव कुमार गुप्ता को ठोस मारकर फरार हो गई। मोटरसाइकिल की ठोकर से शिव कुमार गुप्ता घायल हो गए। जिन्हें उनके परिचित लोगों ने जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये।