भरवेली थाना अंतर्गत बैहर रोड ग्राम मानेगांव के पास एक मोटरसाइकिल में सवार तीन मनचले युवक सामने जा रही मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गए। इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार शिक्षिका श्रीमती अरुणा पति जगदीश धुवारे 56 वर्ष सरेखा बालाघाट निवासी घायल हो गई जिन्हें जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षिका श्रीमती अरुणा धुवारे ग्राम पायली स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ है और उन्हें प्रतिदिन उनके पति मोटरसाइकिल से छोड़ने के लिए पायली जाते हैं। बताया गया कि 1 जुलाई को 11 बजे करीब शिक्षिका अरुणा धुवारे को उनका पति जगदीश धुवारे मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस में सरेखा से पायली स्कूल छोड़ने जा रहे थे। बैहर चौकी से बैहर रोड़ भरवेली के आगे ग्राम मानेगांव में गणेश मंदिर के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल में सवार तीन युवक जो अपनी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक लहराते हुए चला रहे थे। जिनकी मोटरसाइकिल सामने चल रही मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गए। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल की ठोकर से सामने चल रही मोटरसाइकिल सवार शिक्षिका श्रीमती अरुणा धुवारे और उनके पति जगदीश धुवारे मोटरसाइकिल सहित गिर गए। जिनमें अरुणा धुवारे सिर हाथ पैर में चोट लगने से घायल हो गई। जिसे ऑटो में जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया। जहां से उपचार के बाद उन्हें नगर के निजी अस्पताल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया है।