बालाघाट बैहर थाना अंतर्गत मलाजखंड रोड ग्राम बिरवा के पास रोड किराए खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल घुसने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। 2 जून की शाम 7:00 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब यह मोटरसाइकिल चालक मलाजखंड की ओर से आ रहा था। बैहर पुलिस ने इस व्यक्ति का शव मौके से उठवा कर बैहर अस्पताल में ला लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जून की शाम 7:00 बजे करीब बैहर से मलाजखंड रोड पर स्थित ग्राम बिरवा केपास रोड किनारे एक ट्रक खड़ा था। इसी दौरान मलाजखंड की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ट्रक के पीछे मोटरसाइकिल सहित घुस गया। जिसके सिर में चोट लगने उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने ही बैहर पुलिस थाने से प्रधान आरक्षक कुंवर सिंह धुर्वे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का शव बैहर के अस्पताल में लाएं ।इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। अमृत इस व्यक्ति के वारसानो की तलाश की जा रही है।