वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस के द्वारा २५ मार्च को मोटरसाइकिल चोर जितेंद्र जगने को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है। मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों महेश पिता समारु लांडे वार्ड नंबर ८ चंदोरी निवासी नगर के सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के लिए आया हुआ था। जिसके द्वारा उत्कर्ष परिसर में अपनी डिस्कवर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी ५० एमडी ७००३ को खड़ा कर सब्जी लेने के लिए चला गया था। जहां से अज्ञात चोरों के द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को चोरी कर ली गई थी। जिसकी शिकायत प्रार्थी के द्वारा पुलिस थाने में की गई थी जिस पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही थी। इसी दौरान नगर के कटंगी रोड़ स्थित टोंडिया नाले के पास में उक्त मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति घूम रहा था। जिसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जितेंद्र पिता रामलाल जगने ३० वर्ष निवासी मोहगांव थाना बरघाट का होना बताया। जिसे थाने में लाकर पूछताछ करने के उपरांत पूर्व में दर्ज चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर वारासिवनी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी हेमंत नायक,उपनिरीक्षक पवन यादव, सहायक उप निरीक्षक महलसिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद भरने, आरक्षक हेमंत बघेल, विकास चौड़े, वसीम खान का सराहनीय योगदान रहा।