बालाघाट बैहर रोड ग्राम धनसुआ के पास मोटरसाइकिल पेड़ से टकराने से मोटरसाइकिल में सवार दो युवक घायल हो गए ।घायल दोनों युवक लखन पिता किशोर दूधबुरे 22 वर्ष और छवि मेश्राम पिता कन्हैयालाल मेश्राम 20 वर्ष दोनों ढीमरटोला बूढ़ी बालाघाट निवासी है। जिन्हें जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। जहां से गंभीर रूप से घायल युवक छवि मेश्राम को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखन दूध बुरे और छवि मेश्राम मछली मारने के अलावा मजदूरी करते हैं 2 सितंबर को लखन दूध बुरे और छवि मेश्राम दोनों मोटरसाइकिल में ग्राम उकवा अपने दोस्तों से मिलने के लिए गए थे। रात में उकवा में रहने के बाद 3 सितंबर को सुबह 4:00 बजे करीब लखन दूध बुरे और छवि मेश्राम मोटरसाइकिल में उकवा से अपने घर बूढ़ी ढीमरटोला आने निकले थे। मोटरसाइकिल छवि मेश्राम चल रहा था उकवा से बालाघाट आते समय ग्राम धन्सुआ के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल रोड किनारे पेड़ से टकरा गई इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक लखन दूध बुरे और छवि मेश्राम दोनों घायल हो गए दोनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया जहां से गंभीर रूप से घायल छवि मेश्राम को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया परिवार वालों ने उसे गोंदिया की एक निजी अस्पताल में भर्ती किए हैं।