तहसील बिरसा के अंतर्गत आने वाले खर्राघाट जंगल में अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने से मोटरसाइकिल में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल युवक का नाम बिरसा,बीजाटोला निवासी 27 वर्षीय राजेश पिता रमेश मेरावी बताया गया है।जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजाटोला निवासी राजेश मेरावी खेती बाड़ी का काम करता है। जिसकी 3-4 वर्ष पूर्व शादी हो चुकी है लेकिन उसके बच्चे नहीं है। जो आज शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे किसी काम से मोटरसाइकिल में सवार होकर खर्राघाट गया हुआ था। जहां से वापस आते समय खर्राघाट के बीच जंगल में अज्ञात कारणों के चलते उसकी मोटरसाइकिल अचानक से अनियंत्रित हो गई। जिससे वह मोटरसाइकिल सहित जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर उसके परिजनों ने उसे बिरसा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ राजेश का गंभीर अवस्था में उपचार जारी है