मोटरसाइकिल रोड किनारे खंबे से टकराई दो युवक की मौत-एक युवक घायल

0

बालाघाट /ग्रामीण थाना अंतर्गत लामता रोड ग्राम समनापुर के पास मोटरसाइकिल रोड किनारे खंभे से टकराने से तीन युवक घायल हो गये।गम्भीर रूप से घायल एक युवक की जिला अस्पताल मौत हो गई। वही एक व्यक्ति ने नागपुर ले जाते समय रास्ते मे दम दिया। । घायल युवक नवीन पिता रामप्रसाद उइके 21 वर्ष ग्राम भरवेली थाना उगली जिला सिवनी निवासी है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों मृतक जिनमे पवन पिता नन्दू मर्सकोले 42 वर्ष ग्राम केवाटोला मगरदर्रा और रितेश पिता परसराम भलावी 27 वर्ष ग्राम बाउली थाना उगली जिला सिवनी निवासी है।2जून की रात्रि 9:00 बजे यह दुर्घटना उस समय हुई तीनों मोटरसाइकिल में केवाटोला से समनापुर अस्पताल खाना लेकर आ रहे थे। 3 जून को जिला अस्पताल पुलिस ने दोनों मृतको का शव पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन मर्सकोले अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। पवन मर्सकोले के परिवार में पत्नी कलावंती मर्सकोले है और एक बड़ी बेटी है करीब 4 वर्ष की है।चार दिन पहले ही नवीन उइकेअपनी पत्नी के साथ केवाटोला अपने ससुराल आया था। उसका रिस्तेदार रितेश भलावी भी केवाटोला आया हुआ था। 2 जून को सुबह पवन मर्सकोले की पत्नी कलावंती ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में बेटे को जन्म दी थी। रात्रि 9:00 बजे करीब पवन मर्सकोले अपने रिश्तेदार रितेश भलावी और नवीन उइके के साथ मोटरसाइकिल में अपनी पत्नी के लिए खाना लेकर केवाटोला से समनापुर अस्पताल आ रहे थे। मगरदर्रा से समनापुर आते समय समनापुर के पास गोलाई में सामने से आरहे डम्फर को साइड देते समय मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे खंबे से टकरा गई। जिससे मोटरसाइकिल में सवार पवन मर्सकोले, रितेश भलावी और नवीन उइके तीनो मोटरसाइकिल सहित फेका गये। इस दुर्घटना में पवन मर्सकोले और रितेश भलावी गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गए थे वही नवीन उइके को इस दुर्घटना में मामूली चोटे आई। 108 एंबुलेंस से तीनों घायल को जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया जिनमे रितेश भलावी को मृत घोषित कर दिया गया है। रितेश भलावी की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में घायल नवीन उइके और पवन मर्सकोले को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। गंभीर रूप से घायल पवन मर्सकोले को बेहतर उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया था। जब पवन मर्सकोले को उसकेपरिवार के लोग उपचार हेतु नागपुर ले जा रहे थे तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई।जिसका शव वापस जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया।3 जून को जिला अस्पताल पुलिस ने दोनो मृतक पवन मर्सकोले और रितेश भलावी का शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए और धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम कर, मर्ग डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु घटना स्थल से संबंधित ग्रामीण थाना नवेगांव बालाघाट भिजवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here