मोटरसाइकिल सवार युवक 1 किलो 130 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार

0

कटंगी पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास एक मोटरसाइकिल सवार युवक को 1 किलो 130 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक नितेश उर्फ अंकित सोनी पिता किशोर सोनी 26 साल वार्ड नंबर 1 अर्जुननाला थाना कटंगी निवासी है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है।इस युवक के पास से जप्त गांजे की कीमत 11हजार रुपये बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नितेश उर्फ अंकित सोनी मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करता था। 28 मई की रात्रि कटंगी पुलिस को मुखबीर जरिए सूचना मिली की नितेश उर्फ अंकित सोनी मोटरसाइकिल में भारी मात्रा में गांजा कटंगी ला रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी श्रीनाथ झरवड़े ने हमरा स्टाफ के साथ कटंगी रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर ग्राम सेलवा से कटंगी की ओर आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान रात्रि 11 बजे करीब काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में सवार एक युवक सेलवा से कटंगी की ओर आ रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here