वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम बडग़ांव में हुई पानी की मोटर चोरी के मामले में पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बडग़ांव के निवासी कृषक कोमल पिता फू लचंद गौतम के द्वारा अपने खेत में रबी की फ सल लगाई गई है। जहां पर नहर का पानी पर्याप्त रूप से खेती को नही मिलने पर उनके द्वारा मोटर पंप के माध्यम से खेतों में पानी चलाने का कार्य किया जा रहा था। जहां पर उनके द्वारा दो मोटर पंप एक एक एचपी के लगवाए गए थे जहां वह २७ मार्च को खेत में पानी चला कर वापस घर आ गये। जिसके बाद वह सुबह पानी चलाने के लिए खेत गये तो खेत में लगी हुई पानी की मोटर गायब थी। जिसकी आसपास पतासाजी की परंतु कहीं भी पता नहीं चला। जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा रात्रि में चोरी कर लिया गया था जिसकी शिकायत कोमल गौतम के द्वारा थाना वारासिवनी में २८ मार्च को की गई थी। जिसमें पुलिस के द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा ३०३, २ के तहत अपराध दर्ज कर मामले में सहायक उपनिरीक्षक धनेश वल्के के द्वारा जांच की जा रही थी। वहीं मुखबिर तंत्र लगा दिया गया था जिसमें मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम के एक व्यक्ति के द्वारा अपने मित्र के साथ मिलकर यह घटना को अंजाम दिया गया है जिसे रात्रि में कुछ लोगों के द्वारा देखा गया था। जिस पर थाना प्रभारी हेमंत नायक के मार्गदर्शन में पुलिस के द्वारा वार्ड नंबर ८ ग्राम बडग़ांव निवासी ३२ वर्षीय जितेंद्र पिता पांडुरंग गोवारी, कटेरा थाना कटंगी निवासी २१ वर्षीय नंदकिशोर पिता रमेश गराटे को राउंडअप कर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा पानी की मोटर पंप चोरी करना कबूल किया जिसमें पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वारासिवनी न्यायालय के समक्ष चोरी के अपराध में पेश किया। जिन्हें न्यायालय के द्वारा जेल भेज दिया गया घटना में पुलिस के द्वारा चोरी की गई पानी की दोनों मोटर जप्त की गई है।