मोती गार्डन में नहीं है पानी निकासी की व्यवस्था घुटनों पानी भरा रहता है मोती गार्डन में

0

कलेक्टर दीपक आर्य के समय बनाया गया मोती गार्डन अब बरसात के समय में अपने ही अस्तित्व पर आंसू बहा रहा है जहां एक और इसी से लगा हुआ मोती तालाब है तो वहीं दूसरी ओर मोती गार्डन के दोनों छोर में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां पानी लबालब भरा रहता है तो वही यहां रखे बच्चों के खेलने के लिए खिलौने सहित, लगी ओपन जिम के सामान पूरी तरह अब खस्ताहाल होते जा रहे हैं जिन पर किसी का कोई ध्यान नहीं है

मोती गार्डन को कलेक्टर दीपक आर्य के समय में पुनः जीर्णोद्धार कर इस गार्डन को नया स्वरूप देने का काम किया गया था किंतु अभी कुछ ही वर्ष बीते हैं कि अब बरसात के समय में मोती गार्डन की स्थिति काफी खराब नजर आ रही है एवं यहां पर लगाए गए सभी चबूतरे एवं बच्चों को आकर्षित करने वाले पुतलो का हाल बेहाल होता जा रहा है यहां दोनों छोर में पानी निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं है जबकि सड़कों सहित नालियों का पूरा पानी मोती तालाब में ही निकासी के लिए बनाया गया है वही मोती गार्डन का पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां गार्डन में पूरी तरह पानी भरा हुआ नजर आ रहा है जबकि अभी कुछ दिन पहले ही लाखों की लागत से बने यहां चबूतरे का निर्माण कार्य किया गया था किंतु महज नगर पालिका द्वारा सिर्फ निर्माण काम कर पैसे तो खर्च कर दिया जाता है किंतु इसके देखरेख एवं संरक्षण के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जाता है

प्रतिबंध के बाद भी गार्डन के अंदर गुम रहे दो पहिया वाहन-

मोती गार्डन की व्यवस्था इतने लापरवाह हाथों में रखी गई है कि जहां सिर्फ आमजन के प्रवेश के लिए ही इसे खोला जाता है किंतु अभी अभी कुछ दिनों से देखने को यह मिल रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा गार्डन के अंदर भी दो पहिया वाहन को ले जाकर घुम जा रहा है जबकि देखा जाए तो गार्डन में वाहनों का प्रवेश पूर्ण तरह प्रतिबंधित है बावजूद इसके भी यहां पर वाहनों को ले जाया जाता है नाही इस गार्डन में प्रतिबंध के लिए किसी प्रकार के बोर्ड लगाए गए हैं और ना ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए किसी जिम्मेदार कर्मचारी को रखा गया है महज औपचारिकता के लिए नगरपालिका के कुछ कर्मचारी समय-समय पर गेट खोल देते हैं एवं दिनभर मोती गार्डन में लोगों का जमावड़ा एवं वाहनों की आवाजाह देखने को मिलती है

विद्युत के खुले बोर्ड एवं लाइटिंग दे रही है दुर्घटना को निमंत्रण-

मोती गार्डन स्थित जो लाइट लगाई गई है उसके लिए खुले आसमान के नीचे विद्युत बोर्ड तो लगा दिया गया है किंतु यह सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं यह विद्युत बोर्ड खुले आसमान के नीचे खुला ही रखे हुए हैं जबकि देखा जाए तो गार्डन में छोटे-छोटे बच्चे एवं आमजन घूमते रहते हैं यदि कभी घूमते घूमते छोटे बच्चे इस बोर्ड तक पहुंच गए तो निश्चित ही मोती गार्डन में बड़ा हादसा भी देखने को मिल सकता है जबकि बरसात का समय होने के कारण इस विद्युत बोर्ड में विद्युत प्रवाह का खतरा भी बना रहता है किंतु नगर पालिका द्वारा इस और बिल्कुल भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है

पानी निकासी की नहीं है मोती गार्डन में कोई व्यवस्था-

जहां एक और अंबेडकर चौक सहित कोतवाली कॉलोनी के नालियों का पानी और वहीं दीनदयाल पुरम का पानी भी मोती तालाब में निकासी की जाती है किंतु वही मोती तालाब स्थित मोती गार्डन की बात करें तो दोनों ही छोर में गार्डन के लिए पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण मोती गार्डन में घुटनों पानी भरा रहता है एवं इस पानी के भरे रहने से मोती गार्डन की स्थिति और भी दिन ब दिन खराब होती जा रही है यहां पर पानी भरा होने के कारण धीरे-धीरे विषैले जीव जंतुओं का पनपना शुरू हो गया है एवं जिस प्रकार से गार्डन में छोटे बच्चों की आवाजाही रहती है उससे कभी कोई भी अनिष्ट घटना भी घट सकती है

देखरेख के अभाव में और स्थिति होते जा रही है दिन-ब-दिन खराब मोती गार्डन-

वैसे तो शहर में घूमने के लिए कोई बड़े गार्डन नहीं है मात्र एक ही मोती गार्डन है जो शहर के लोग कुछ समय यहां पर आकर टहल कर वापस चले जाते हैं किंतु आज जिस प्रकार की स्थिति मोती गार्डन की नजर आ रही है उसे देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो इसी तरह अगर हालात बने रहे तो कुछ दिन बाद यहां पर भी लोग घूमने आना बंद कर देंगे क्योंकि नगर पालिका के द्वारा नाही यहां पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जा रहा है और ना ही यहां पर जिस प्रकार से दिन-ब-दिन अवस्थाए बढ़ती जा रही है उस और कोई कार्य नहीं किया जा रहा है जबकि देखा जाए तो शहर का प्रमुख गार्डन होने के साथ-साथ यहां पर प्रशासन द्वारा लाखों ,करोड़ों रुपए खर्च कर इसे संवारने का काम किया गया था किंतु आज फिर वही स्थिति में आकर यह गार्डन खड़ा होते जा रहा है यदि जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके स्वरूप जल्द ही बदल जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here