थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मानेगांव में एक नवविवाहिता ने मोबाइल से बात करने को लेकर पति से विवाद होने के बाद फांसी लगाकर कर ली । बिरसा पुलिस ने नवविवाहिता श्रीमती प्रतिमा पति कमलेश बघेल 23 वर्ष की उसके घर से फांसी पर लटकी लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिमा का मायका छत्तीसगढ़ राज्य के ग्राम रेंगाखार का है। जिसका विवाह 2 साल पहले कमलेश बघेल ग्राम मानेगांव निवासी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था। शादी के बाद प्रतिमा अपने ससुराल मानेगांव में रहने लगी थी जिसके ससुराल में पति कमलेश के अलावा उसके साथ ससुर है। सभी लोग खेती मजदूरी करते हैं ।प्रतिभा घरेलू काम करती थी
बताया है कि 9 सितंबर की शाम को प्रतिमा किसी लड़के से मोबाइल पर बात कर रही थी इसी को लेकर प्रतिमा और उसके पति कमलेश के बीच विवाद हो गया था। रात्रि में सब लोग खाना खाकर सो गए थे। 10 सितंबर को सुबह 7:30 बजे घर के अंदर म्याल में प्रतिमा की फांसी पर लटकी लाश देखी गई ।प्रतिभा ने साड़ी का किनारा गले में बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी
इस घटना की सूचना मिलने पर बिरसा पुलिस थाने से थाना प्रभारी भारत नोटिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर तस्दीक की और पंचनामा कार्रवाई करने के बाद सहायक उपनिरीक्षक शिवाजी तिवारी ने मृतिका प्रतिमा की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया । प्रतिमा नवविवाहिता होने से आगे मर्ग जांच एसडीओपी बैहर द्वारा की जा रही है