मोहगांव की प्रभारी प्रधान पाठक नही समझा पाई सरल सा गणित

0

बालाघाट(पद्मेश न्यूज)। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 26 अगस्त को बिरसा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों का ज्ञान परखने के लिए गणित का सवाल हल करने दिया । बच्चों को बोर्ड पर संख्या 441 लिखकर उसमें 4 का भाग देने कहा गया था। जब बच्चे यह सवाल हल नहीं कर पाए तो उन्होंने कक्षा की शिक्षक श्रीमती सोना धुर्वे को भाग का सवाल हल करने दिया। लेकिन वह भी भाग का सवाल हल नहीं कर पाई और सवाल का गलत उत्तर निकाल दिया । कक्षा शिक्षक श्रीमती सोना धुर्वे ने 441 में 4 का भाग देने पर 1.2 उत्तर निकाला था और शेषफल में 01 बचना बताया था। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने इस पर उन्हें जमकर फटकार लगाई और उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने और प्रधान पाठक के प्रभार से उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती सोना धुर्वे सहायक शिक्षक है और उन्हें प्रधान पाठक का प्रभार दिया गया है। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने सहायक आयुक्त से कहा कि वे शिक्षकों के प्रशिक्षण पर ध्यान दें।
सीएम राइस स्कूल मलाजखंड का किया निरीक्षण
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने मलाजखंड के सीएम राइस स्कूल का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। मलाजखंड के इस स्कूल में स्मार्ट क्लास, आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित कम्प्यूटर लैब बनाने का काम चल रहा है। सभी कक्षाओं में टच स्क्रीन वाले स्मार्ट ब्लैक बोर्ड लगाये जा रहे है। पुलिस हाउसिंग द्वारा इस स्कूल के लिए कक्षों का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है।   कलेक्टर डॉ मिश्रा ने सीएम राइस स्कूल के निरीक्षण के दौरान वहां चल रहे स्मार्ट क्लास एवं ब्लैक बोर्ड लगाने का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से भी चर्चा की। उन्होंने स्कूल की प्राचार्य को निर्देशित किया कि स्कूल की आवश्यकता के अनुसार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र करें। इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर में अमरूद का पौधा भी लगाया।
मलाजखंड की शिक्षिका दिनेश्वरी रहांगडाले ने भी सवाल का गलत उत्तर निकाला
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने सीएम राइस स्कूल मलाजखंड की प्राथमिक कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर 6024 लिखकर उसमें 5 का भाग देने कहा। बच्चो ने बताया कि वे इतनी बड़ी संख्या में भाग नहीं दे पायेंगें। इस पर कक्षा शिक्षक श्रीमती दिनेश्वरी रहांगडाले को ब्लैक बोर्ड पर इस सवाल को हल करके बच्चों को समझाने कहा गया। लेकिन वे भी इस सवाल को हल करने में गलती कर गई और 6024 में 05 का भाग देने पर 124 उत्तर निकाल दिया और 04 शेषफल बचना बताया। इस स्थिति को देखकर कलेक्टर डॉ मिश्रा ने प्राथमिक शिक्षक श्रीमती दिनेश्वरी रहांगडाले को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here