मोहगांव (बोरी) से बल्हारपुर पहुंच मार्ग का खस्ताहा,आवागमन में हो रही परेशानी !

0

नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत मोहगांव (बोरी) से बल्हारपुर पहुंच मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है जिसके कारण ग्रामीणजनों व किसानों को आने-जाने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैै एवं मार्ग में बने गड्डों के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है और मार्ग का जल्द निर्माण नही होने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की भी चेतावनी शासन-प्रशासन को ग्रामीणजनों ने दी है। विदित हो कि मोहगांव (बोरी) से बल्हारपुर पहुंच मार्ग कच्चा है जिसकी दुरी ३ किमी. है परन्तु लंबे समय से मरम्मत कार्य नही करवाया गया है जिसके कारण मार्ग पुरी तरह से खराब हो चुकी है और मार्ग में बने गड्डों के कारण हादसे भी घटित हो रहे है एवं ग्रामीणजनों ने मार्ग निर्माण करवाने कई बार पंचायत व विभाग से मांग भी कर चुके है साथ ही सड़क की समस्या के संबंध में १८१ में भी शिकायत की गई है परन्तु कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीण, स्कूली बच्चें व कृषकों को बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और ग्रामीणजनों ने शासन-प्रशासन से मोहगांव (बोरी) से बल्हारपुर पहुंच मार्ग का निर्माण करवाये जाने की मांग की है।

चर्चा मेें ग्रामीणों ने बताया कि मोहगांव (बोरी) से बल्हारपुर पहुंच मार्ग जिसकी दूरी ३ किमी. है और उक्त मार्ग से ग्रामीण व स्कूली बच्चें बल्हारपुर व लालबर्रा आना-जाना करते है एवं मोहगांव व बल्हारपुर के किसानों की मार्ग के दोनों ओर खेती है परन्तु मार्ग खराब होने के कारण आवागमन में बेहद ही परेशानी होती है और बारिश के दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है ऐसी स्थति में किसानों के कृषि कार्य भी प्रभावित होती है एवं मार्ग में बने गड्डों के कारण बैलगाड़ी भी पलट जाती है साथ ही यह भी बताया कि गत दिवस मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से दो व्यक्ति घायल हो चुके है और आये-दिन दुर्घटनाएं भी घटित होती है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि मोहगांव (बोरी) से बल्हारपुर पहुंच मार्ग का निर्माण करवाया जाये एवं मार्ग का निर्माण नही होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा।

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत बल्हारपुर सरपंच सेवन काटेकर ने बताया कि बल्हारपुर से मोहगांव (बोरी) पहुंच मार्ग खराब हो चुकी है जिससे ग्रामीणजनों को परेशानी होती है, बैठक में उक्त मार्ग का निर्माण करवाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर चुके है, शासन से राशि स्वीकृत होने पर पकी सड़क का निर्माण किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here