लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत मोहगांव (बोरी) से बल्हारपुर पहुंच मार्ग खस्ताहाल हो चुका है एवं जगह-जगह सडक के बीच में पानी निकासी के लिए लगाये गये मोगें भी क्षतिग्रस्त हो चुके। जिसके कारण ग्रामीणजनों एवं किसानों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं मार्ग में बने गड्डों के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। साथ ही मोहगांव (बोरी) से बल्हारपुर पहुंच मार्ग क’चा है जिसकी दुरी ३ किमी. है परन्तु लंबे समय से मरम्मत कार्य नही करवाया गया है। जिसके कारण सडक़ खराब हो चुकी है। ऐसी स्थिति में बरसात के दिनों में किसानों व ग्रामीणजनों को बेहद परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा इस सडक़ की समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणजनों ने बरसात के पूर्व सडक़ का पक्का निर्माण करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की है ताकि आने-जाने में ग्रामीणजन, स्कूली बच्चें एवं कृषकों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।
बल्हारपुर पंचायत ने करवाया है निर्माण, मोहगांव (बोरी) की स्थिति खस्ताहाल
आपकों बता दें कि ग्राम पंचायत बल्हारपुर के द्वारा जिला पंचायत की १५ वां वित्त से स्वीकृत ग्रामीण सुदूर सडक़ निर्माण कार्य के माध्यम इस सडक़ का मुरूमीकरण कर कच्चा निर्माण कार्य करवा दिया गया है। जिससे ग्रामीणजन एवं किसानों को अपने खेतों तक जाने में सुविधा हो रही है परंतु ग्राम पंचायत बल्हारपुर के द्वारा सिर्फ अपनी ग्राम पंचायत की सीमा तक ही निर्माण कार्य करवाया गया है ग्राम पंचायत मोहगांव (बोरी) की सीमा के अंतर्गत आने वाली इस सुदूर सडक़ का निर्माण नही किया गया है। जिसकी वजह से इस सडक़ की स्थिति अब भी बद से बदत्तर हो चुकी है एवं जगह-जगह गड्डे बन गये है। जिसके कारण आने-जाने वाले को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस मार्ग पर आसपास के किसानों की हजारो एकड़ भूमि है जिस पर उनके द्वारा कृषि कार्य किया जाता है, लेकिन मार्ग खराब होने के कारण खेतों तक कृषि के उपकरण नहीं पहुंच पाते है और बारिश के दिनों में सडक़ की स्थिति इतनी खराब होती है कि किसान पैदल चलकर भी अपने खेत नहीं पहुंच पाते है। जिसके कारण उनके खेती के काम भी प्रभावित होते है। वहीं सडक़ खराब होने के कारण गड्ढों में बैलगाड़ी फंस जाती है और जानवर भी चोटिल हो जाते है जिससे किसानों को काफी नुकसान भी होता है एवं सडक़ की स्थिति से कई बार शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण भी करवाया गया परंतु किसी तरह का मरम्मत या निर्माण कार्य नही किया गया है। साथ ही सडक़ के बीच में जगह-जगह पानी निकासी के लिए लगाये गये मोगे भी क्षतिग्रस्त हो चुके है एवं सडक़ भी खराब हो चुकी है। ऐसी स्थिति में किसानों को अपने खेतों तक ट्रेक्टर व अन्य उपकरण लेकर जाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है इसलिए ग्रामीणजन एवं किसानों ने शासन-प्रशासन से जिस तरह से ग्राम पंचायत बल्हारपुर की सीमा तक सडक़ का मुरूमीकरण कर कच्चा निर्माण कार्य किया गया है। उसी तरह से बारिश के पूर्व ग्राम पंचायत मोहगांव बोरी की सीमा का भी निर्माण कार्य करवाने की मांग की है।
दूरभाष पर चर्चा में मोहगांव (बोरी) सरपंच श्रीमती दुर्गा सिंहमारे ने बताया कि मोहगांव (बोरी) से बल्हारपुर कच्चे मार्ग का निर्माण के लिए शासन को पत्र लिखा गया है, राशि स्वीकृत होने के बाद सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जायेगा।