मौत की अफवाह फैलाना पूनम पांडे को पड़ा भारी, FIR दर्ज करने की मांग, इंडस्ट्री भी खफा

0

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबरों ने इस समय बाजार काफी गर्म कर रखा है। अपनी मौत की झूठी खबर फैलाना पूनम पांडे को अब काफी भारी पड़ रहा है। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स तक हर कोई एक्ट्रेस पर जमकर भड़क रहा है। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस को निशाना बनाया जा रहा है। पूनम की पीआर टीम पर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं। मामला इतना बढ़ चुका है कि अपनी इस हरकत के लिए पूनम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है

पूनम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर एक लेटर भेजा गया है। बता दें कि जैसे ही पूनम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने जिंदा होने की पुष्टि की, वैसे ही लोगों का जमकर गुस्सा फूटा। एक्ट्रेस ने अपनी मौत की खबर सर्विकल कैंसर अवेयरनेस के लिए फैलाई थी। इसके बाद से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन की ओर से मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक लेटर लिखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here