मौसम में लगातार बदलाव का स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। मौसम में लगातार बदलाव का अब सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पडऩे लगा है। कभी कड़ी धूप तो अचानक हो रही बारिश के पानी से वायरल, संक्रमण और मलेरिया जैसी बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे है। गुरूवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए रहे।उधर देर शाम ग्रामीण अंचलों में तेज हवाओं चली और बारिश होने की संभावना बनी रही। लेकिन बारिश नहीं हुई। जिले के कुछ ग्रामीण अंचलों में बिजली भी गुल हो गई और लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। गुरूवार को जिले के बिरसा व बैहर क्षेत्र में हल्की बारिश होने से भी उमस बढ़ गई है। मौसम में अचानक हो रहे उतार चढ़ाव से शरीर के तापमान भी प्रभावित हो रहा है और विशेषज्ञ इसी ठंडे गर्म मौसम से कई बीमारियों व रोग उत्पन्न होने की बात कह रहे हैं। जिनके द्वारा सावधानी बरतने की सलाह मरीजों को दी जा रही है।

अस्पताल पहुंच रहे मरीज
जलजनित रोगों से पीडि़त मरीज भी जिला अस्पताल में पहुंच रहे है। वर्तमान में मौसमी बीमारी के तीन दर्जन से अधिक मरीज अस्पताल में इलाज करवा रहें है। डॉक्टरों के मुताबिक भर्ती मरीजों में वायरल इंनफेक्शन की शिकायत है। यह सब दूषित पेयजल पीने और मौसम के बदलाव के कारण हो रहा है।

पेट और सर दर्द के मरीज अधिक
जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड से मिली जानकारी के अनुसार विगत तीन चार दिनों से पेट दर्द के मरीज अधिक आ रहे है। किसी को उल्टी-दस्त, तो किसी की पाचन क्रिया बिगड़ गई है। इन सब बीमारियों से अधिक बच्चे प्रभावित हो रहे है। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से ये संक्रमण की जल्द चपेट में आ रहे है।

लोगो के ऐसे मौसम में सतर्क रहने की जरूरत है- जैन
मौसम में लगातार उतार चढ़ाव से स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ निलय जैन ने बताया कि ऐसे मौसम में लोगो को अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रखना चाहिए। घर से निकलते समय मुंह में कपड़ा बांधना
चाहिए। खुले में बिक रही सामग्रियों को नहीं खानी चाहिए।खाना भी हो सके तो गर्म करके ही खाना चाहिए। गर्म भोजन में कीटाणु खत्म हो जाते है।लोगो के ऐसे मौसम में सतर्क रहने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here