यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बल्ले से रन के साथ बरसे ये रिकॉर्ड

0

भारत ने लॉडरहिल, फ्लोरिडा में सीरीज के चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। इस तरह सीरीज में 0-2 से पीछे होने के बाद टीम इंडिया 2-2 की बराबरी पर आ गई है। पांचवां और अंतिम टी-20 मुकाबला आज लॉडरहिल (फ्लोरिडा) में खेला जाएगा।

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 औवर में 8 विकेट खोकर 178 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने 9 विकेट और 3 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभमन गिल 47 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए। उनके जोड़ीदार यशस्वी ने 51 गेंद पर 84 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने महज 10 ओवर में ही शतकीय साझेदारी निभाई और पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े। तिलक वर्मा 7 रन पर नाबाद रहे।

भारतीय सलामी जोड़ी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

  • अपने दूसरे टी20I में 21 साल और 227 दिन की उम्र में भारत के लिए T20I अर्धशतक बनाने वाले यशस्वी चौथे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए।
  • सबसे कम उम्र के बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान रोहित शर्मा का है, जिन्होंने 20 साल 143 दिन की उम्र में 2007 टी20 विश्व कप के दौरान डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here