यह चुनाव देश में विकास की गति को बढ़ाने का चुनाव है – भारती

0

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के नजदीक आते ही भाजपा, कांग्रेस एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया जा रहा है और जगह-जगह नुक्कड़ सभा, बाजारों में आमसभा, गांव-गांव में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बकोड़ा सांई मंदिर चौक एवं खमरिया बाजार चौक में ५ अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी के पक्ष में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपाईयों ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि वे झूठी घोषणाएं करते है इसलिए उनकी झूठी बातों के बहकावे में न आने की बात कहते हुए कहा कि कांग्रेसियों के पास अब कुछ नही बचा है उनके बड़े-बड़े नेता भाजपा में शामिल होने लगे है ताकि उन्हे मान-सम्मान मिले। साथ ही यह भी कहा कि भाजपा ने जो घोषणाएं की है उसे पूरा किया है और लाड़ली बहनों को इस बार ५ अप्रैल को उनके खाते में १२५० रूपये की राशि डाली गई है जिसे धीरे-धीरे ३००० रूपये किया जायेगा परन्तु कांग्रेस ने कमलनाथ की सरकार में घोषणा की थी कि किसानों का कर्ज माफ करेगें लेकिन उन्होने नही किया इसलिए उनकी सरकार महज १५ माह ही चल पाई है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश में अनेकों बड़े-बड़े काम किये गये है जिसके चलते इस बार ४०० से अधिक सीटे जीतकर केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने की बात करते हुए बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी को विजयश्री दिलवाकर तीसरी बार केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।

यह चुनाव भारती पारधी का नहीं बल्कि देश को विश्व गुरू बनाने का चुनाव है – भारती

बालाघाट-सिवनी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है और हर वर्ग को लाभ दिलवाया जा रहा है इसलएि हमारा लोगों से यही कहना है कि हमें जिस पार्टी के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है उस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को आशीर्वाद जरूर देना चाहिये। पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने बालाघाट सिवनी लोकसभा सीट से महिला उम्मीद्वार के रूप में भारती पारधी को उतारा है, यह इस बात का साक्षी है कि भारतीय जनता पार्टी क ी कथनी और करनी में क ोई अंतर नहीं है वो जो कहती है वह करती है और मुझे इस सीट से प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने यह सिध्द कर दिया है कि पार्टी किस तरह से महिला सशक्तिकरण को महत्व देती है, इसके अनेक उदाहरण है आपके क्षेत्र की सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष ये सभी एक महिला है जिन्हे पार्टी ने महत्व दिया और आज वे इन पदों पर पहुंच पाये है। श्रीमती पारधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिला आरक्षण अधिनियम के पहले ही महिला को महत्व देना, उन्हे सम्मान देना प्रारंभ कर दिया है और भाजपा ने महिला, किसान, मजदूर वर्ग सहित अंतिम छोर के लोगों के लिये जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हे लाभ दिलवाने का काम किया है और यह चुनाव भारती पारधी का चुनाव नहीं है, यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का चुनाव है, देश में विकास को गति देने का चुनाव है, यह चुनाव भारत को विश्व गुरू कैसे बनाना है इस विषय का चुनाव है इसलिए आगामी १९ अप्रैल को मतदान केन्द्र पहुंचकर भारती पारधी के चुनाव चिन्ह कमल के फुल के बंटन को दबाकर विजयश्री दिलवाये ताकि लोकसभा क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो सके।

जुलाई बजट में किसानों को दिया जायेगा ३१०० रूपये धान व २७०० रूपये गेंहू का समर्थन मूल्य – मौसम

भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये लाडली बहना जैसी अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई है जिसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। इसी योजना के माध्यम से महिलाओं को शुरू में १००० रूपये दिये गये उसके बाद १२५० रूपये और इस तरह यह बढ़ते बढ़ते ३००० रूपये तक प्रति माह महिलाओं को भाजपा की सरकार के द्वारा दिये जायेगे। लेकिन विपक्ष के लोग कहते है कि महिलाओं को ३००० रूपये प्रतिमाह देने की बात कहकर भाजपा ने ठगा है, हम उनसे कहना चाहते है कि राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांगेस की सरकार थी तो उन्होने वहां पर महिलाओं को क्यों इस योजना का लाभ नहीं दिलवाया यह सिर्फ भाजपा की सरकार में ही संभव है। श्रीमती हरिनखेड़े ने कहा कि देश में जब मनमोहनसिंह की सरकार थी तब किसानों की धान का समर्थन मूल्य १४०० रूपये था जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बढ़ाकर २१८३ रूपये किया है और सरकार ने जो वादा किया है कि किसानों को उनकी धान का ३१०० रूपये समर्थन मूल्य दिया जायेगा, वह वादा सरकार जल्द पूरा करेगी, डॉ. मोहन यादव की सरकार का बजट जुलाई माह में आयेगा जिसमें किसानों को ३१०० रूपये धान व २७०० रूपये गेंहू का समर्थन मूल्य दिया जायेगा। साथ ही यह भी कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है, प्रदेश में कांगे्रस के द्वारा २०१८ के विधानसभा चुनाव में किसानों से घोषणापत्र में हस्ताक्षर करवाये गये थे कि किसानों का कर्जा माफ किया जायेगा लेकिन कमलनाथ की १५ महीनों की सरकार में प्रदेश के किसी भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया गया, सिर्फ झुठे वादे कर जनता को गुमराह करने का काम करते है इसलिए आगामी १९ अप्रैल को भाजपा के पक्ष में मतदान कर भारती पारधी को विजयश्री दिलवाये ताकि तीसरी बार देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here