बिरसा थाना अंतर्गत सालेटेकरी रोड ग्राम दमोह पेट्रोल पंप के पास यात्री बस की ठोकर से गंभीर रूप से घायल एक युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।मृतक युवक साकेत पंचतिलक 32 वर्ष ग्राम अचानकपुर थाना बिरसा निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर की शाम 7:30 बजे साकेत मोटरसाइकिल में अपने घर अचानकपुर से दमोह सामान लेने जा रहा था। तभी दमोह में पेट्रोल पंप के पास सालेटेकरी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी।
बस की जबरदस्त ठोकर से मोटरसाइकिल सवार साकेत गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद साकेत को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था ।