रूपझर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी डोरा के ग्राम खुडर्सीपार में एक व्यक्ति ने अपने जीजा के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक का नाम ग्राम बासी निवासी 42 वर्षीय कमल सिंह टेकाम।
बताया गया है जिसके शव का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल मानसिक रूप से बीमार था जो अक्सर शराब के नशे में रहता था घटना के 1 दिन पूर्व शाम को वह नशे में धुत होकर खुडर्सीपार निवासी अपने जीजा तीरथ सिंह उइके के घर गया था।