वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रमरमा निवासी युवती ने ग्राम के कुछ लोगों पर उसका अपहरण करने एवं पुलिस थाना वारासिवनी के द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज नही करने का आरोप लगाते हुए शासन प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। जिसके लिए युवती सोनम गिरी गोस्वामी के द्वारा पुलिस थाने के चक्कर बीते दो दिनों से लगाई जा रहे हैं। जहां पर वर्तमान तक पुलिस के द्वारा मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। जिसको लेकर सोनम गिरी गोस्वामी और उसके ससुराल पक्ष में आक्रोश व्याप्त है। उक्त घटना की उनके द्वारा पुलिस थाना वारासिवनी में शिकायत की गई है जिनके द्वारा पुलिस प्रशासन से मामले में उन्हें न्याय देने की मांग की गई है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनम गिरी गोस्वामी ग्राम के पंच की पुत्री है हाल ही में रमरमा पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव आया हुआ था। ऐसे में २ जून को चर्चा सम्मेलन होना था उसके पहले ३१ मई की रात करीब १ बजे युवती के द्वारा उसे उसके घर से अगवा करने का आरोप लगाया गया। जिसे २ जून को पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद छोड़ दिया गया। गत दिवस भी दो परिवार वारासिवनी थाने में आए हुए थे जिसमें बताया गया कि सोनम गिरी गोस्वामी ग्राम के एक युवक से प्रेम करती है। जिसको लेकर दो परिवार में यह टकराव चल रहा था। ऐसे में सोनम का परिवार एवं उनके वर्तमान पति का परिवार वारासिवनी थाने में आया था। जहां दोनों युवक युवती के द्वारा वारासिवनी न्यायालय में विवाह कर लिया गया। इसके बाद सोनम गिरी गोस्वामी अपने पति और ससुर के साथ वारासिवनी थाने के चक्कर लगा रही है जिसके द्वारा ग्राम के सरपंच पुत्र सहित अन्य लोगों पर उसे अगवा करने का आरोप लगाया गया है। जिसमें उनके द्वारा स्थानीय स्तर पर न्याय प्राप्त नही होने पर जिला अधिकारी तक जाने की चेतावनी दी गई है।
थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है-सोनम गिरी गोस्वामी
युवती सोनम गिरी गोस्वामी ने बताया कि मैं थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने आई थी कि मुझे अगवा कर कुछ लोगों ने ले जा लिए थे। मैं रिपोर्ट दर्ज करवाने आ रही हंू तो थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। हमें न्याय चाहिए ३१ मई की रात १ बजे की घटना है जिसमें सरपंच पुत्र रोनू बिसेन ,अनूपचंद पंचेश्वर, मनोज राउत, मोहित पंचेश्वर ,राकेश बिसेन ,रमेश बिसेन के द्वारा मुझे ले जाया गया था। अब पता नहीं कहां ले गए थे मैं तो बेहोश थी मुझे जगह की जानकारी नहीं है। परंतु जब मुझे होश आया तो मैं अकेले अंजान जगह पर थी। हमारे यहां सरपंच का चुनाव २ जून को था उस दिन उन्होंने मुझे चुनाव के बाद लाकर छोड़ दिया यह लोग मामले को मिटाने कहते हैं। किंतु हमें न्याय चाहिए इनके द्वारा हमें एक दो थप्पड़ मारे गए थे और बेहोश किये थे बाकी कोई गलत हरकत मेरे साथ नहीं की गई है। मुझे न्याय चाहिए अधिकारी कहते हैं की माता.पिता के साथ यह सब कुछ हुआ है जबकि इसमें मेरे माता.पिता नहीं है। यह लोग इसलिए आए थे कि मैं दूसरे समाज के युवक से प्यार करती हूं उससे शादी किया इसलिए अगवा किए थे। मुझे न्याय होना रिपोर्ट दर्ज करवाने हम आए हैं यह रिपोर्ट नहीं ले रहे हैं माँ ने मुझसे रिश्ता तोड़ दिया है उनके यहां कुछ नहीं है।
लडक़ी ने शादी कर ली अगवा करने का कोई विषय नहीं है सब आरोप निराधार है-रोनू बिसेन
सरपंच पुत्र रोनू बिसेन ने दूरभाष पर चर्चा में बताया कि हमें कोई जानकारी नहीं थी मुझे लडक़ी के पिता ने फोन करके जानकारी दी कि उनकी लडक़ी बैग पैक कर रही है। जो कहीं जाने वाली है जिस पर मैं उनके घर पहुंचा और उनके माता.पिता के साथ हम बैठे थे उसे रोकने का प्रयास किया। उस दिन वह रुक गई किंतु दो.तीन दिन बाद वह लडक़े के घर चले गई और फि र थाने में हम सब थे। उस समय इसके द्वारा शादी कर ली गई अगवा करने का कोई विषय नहीं है सब आरोप निराधार है। यह सब विपक्ष या ससुराल पक्ष के दबाव में कर रही हैं क्योंकि जो पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था वह जमा नहीं तो यह राजनीतिक रंजिश निकाल रहे हैं।
इनका कहना हैं
दूरभाष पर चर्चा में बताया कि रमरमा की एक युवती का मामला है जिसमें उसके द्वारा किसी युवक के साथ विवाह कर लिया गया है। जिसके द्वारा थाने में आकर शिकायत भी दी गई है जिसकी जांच की जा रही है। मामले में जांच उपरांत जो भी निकलेगा उस दिशा में कार्यवाही की जायेगी।










































