रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने गुरुवार को रूस को धमकाने वाले किसी भी देश के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने जर्मनी के यूक्रेन को टैंक देने के वादे पर भी नाराजगी जताई।
पुतिन ने कहा- हमें फिर से जर्मन लेपर्ड टैंक से खतरा है, लेकिन रूस के साथ एक मॉर्डन वॉर पूरी तरह से अलग होगा। उन्होंने ये बात स्टेलिनग्रैड में 80 साल पहले नाजी सैनिकों के खिलाफ रेड आर्मी की जीत को लेकर आयोजित एक समारोह में कही।
न्यूक्लियर वॉर की धमकी देता रहा है रूस
पुतिन ने कहा- हम पश्चिमी देशों की सीमाओं पर टैंक नहीं भेज रहे हैं, लेकिन उन्हें जवाब दे सकते हैं और ये सिर्फ बख्तरबंद गाड़ियों के इस्तेमाल तक सीमित नहीं होगा। पिछले साल फरवरी में यूक्रेन के खिलाफ जंग की शुरुआत के साथ ही पुतिन ने बार-बार धमकी दी है कि अगर संघर्ष बढ़ता है तो वो पश्चिम के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे।
‘नए हमले की तैयारी कर रहा रूस’
इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आशंका जताई थी कि रूस एक नए हमले के लिए सेना को तैयार कर रहा है। इस दौरान उनके साथ EU चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी मौजूद थीं। लेयेन ने कहा कि 24 फरवरी को दोनों देशों के बीच जंग को 1 साल हो जाएगा। ये देखते हुए EU जल्द ही रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है।
EU के प्रतिबंध रूस की इकोनॉमी के लिए खतरा
लेयेन के मुताबिक ये प्रतिबंध रूस की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इनके जरिए रूस एक जनेरेशन पीछे चला जाएगा। इसी महीने अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को आधुनिक टैंक देने का वादा किया है। जिसके बाद यूक्रेन ने लंबी दूरी की मिसाइलों और लड़ाकू विमान की मांग की है।