यूनियन बैंक का लिपिक प्रमोद अहिरवार शराब के नशे में बैंक के अंदर कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार करते पाए गए

0

गुजरी चौक स्थित यूनियन बैंक का एक कर्मचारी, बैंक के अंदर ही शराब पीकर बैंक के अन्य कर्मचारियों और ग्राहकों से अभद्र व्यवहार कर उनके साथ गाली गलौज करते पाया गया। 100 डायल के कर्मचारियों ने शराब के नशे में धुत इस बैंक कर्मचारी प्रमोद अहिरवार/पूरनलाल अहिरवार 42 वर्ष को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के गुजरी चौक स्थित यूनियन बैंक में प्रमोद अहिरवार लिपिक के पद पर पदस्थ है और वे नगर के राजहंस होटल में रहते हैं । बताया गया है कि प्रमोद अहिरवार प्रतिदिन शराब पीकर बैंक में आकर कर्मचारियों के के साथ अभद्र व्यवहार उन्हें गाली गलौज करते हैं और कस्टमर से भी अभद्रता से पेश आते हैं उन्हें भी गाली गलौज करते रहते हैं। प्रमोद अहिरवार की इन हरकतों से बैंक कर्मचारी परेशान हो चुके थे। रोज की तरह 12 जनवरी को सुबह 9:30 बजे प्रमोद अहिरवार शराब के नशे में धुत होकर बैंक पहुंचे और बैंक में ही पड़े हुए थे जो कर्मचारियों के साथ गाली गलौज कर उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे इसी दौरान पियून कोमलचन्द राहंगडाले बैंक पहुंचे लिपिक प्रमोद अहिरवार ने उनके साथ भी गाली गलौज की प्रमोद अहिरवार की हरकतों से परेशान होकर कोमलचंद 100 डायल को फोन कर प्रमोद अहिरवार के हरकतों के संबंध में बताएं100 डायल के कर्मचारी प्रधान आरक्षक हेमंत पटले ने यूनियन बैंक पहुंचकर वहां शराब पीकर कर्मचारी और कस्टमर से अभद्र व्यवहार कर रहे लिपिक प्रमोद अहिरवार को 100 डायल से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here