आदमी अगर अपने उद्देश्य को लेकर चले तो उसे पाना कोई मुश्किल नहीं है बस इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प होना चाहिए। ऐसा ही कर दिखाया है बालाघाट के बूढ़ी में अपने बड़े पापा के घर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र हरिओम राय ने। छात्र हरिओम ने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में 134 वी रैंक हासिल कर नेशनल डिफेंस एकेडमी में जाने के सपने को पूरा किया है।
हरिओम राय के बालाघाट पहुंचने पर नगर के पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा सम्मान किया गया तथा इस दौरान छात्र हरिओम राय ने कॉलेज के छात्र छात्राओं को बताया कि वे किस प्रकार तैयारी कर चाहे नेशनल डिफेंस एकेडमी हो या अन्य बड़े पदों पर जाकर कैसे कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
छात्र हरिओम राय ने बताया कि उन्होंने बचपन में ही सोच लिया था कि वे आर्मी में जाएंगे, इसके लिए उन्होंने कक्षा ग्यारहवीं से ही एनडीए की तैयारी प्रारंभ कर लिया था। नेशनल डिफेंस एकेडमी में उनका चयन हो गया है और वे 1 फरवरी को ज्वाइन करने जा रहे हैं। उनका सपना है कि वे आर्मी में कैप्टन बने।