योगी जी के जन्मदिवस सप्ताह अंतर्गत भाजपा ने वृद्धाश्रम में किया फल वितरण

0

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम कर रही है। इसके अन्तर्गत बूथों पर जाकर लाभार्थियों से मिल कर उनके अनुभव साझा कर रही है और सामाजिक सेवा के कार्य कर रही है। इसी कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना के नेतृत्व एवं कार्यक्रम संयोजक महेश भैया के संयोजन में वृद्धाश्रम में फल वितरण किया गया और उनका हाल चाल जान कर उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धों के हित में चलाये जा रहे विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि हमारे परिवारों में वृद्धों का सम्मान कर उनकी उचित सेवा की जानी चाहिए लेकिन दुर्भाग्यवश बहुत से वृद्धों को आश्रमों में रहना पड़ रहा है लेकिन सरकार इस मामले में वृद्धों के वारे में काफी संवेदनशील है और उनके हित में काम कर रही है। प्रभाकर शर्मा एड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव से निराश्रित वृद्धों के पक्ष में खड़ी है वह स्वयं वृद्धों के हितों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचवाने में मदद करेंगे एवं उन्हें निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करायेंगे। इसके साथ ही वृद्धों को फल एवं मिठाई का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, कार्यक्रम संयोजक महेश भैया, प्रभाकर शर्मा एड, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, निवर्तमान नगर अध्यक्ष राजेश लिटौरिया,अमन द्विवेदी,दीपक जायसवाल, राहुल राजपूत, मनोज पंचम आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here