रंगों के साथ साथ बारिश में भीग सकते हैं जिलेवासी?

0

होली पर्व पर लोग इस बार रंगों के साथ-साथ बारिश में भी भींग सकते हैं।जिसके आसार सोमवार से ही जिले भर में नजर आए और जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में तेज आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी वाली हल्की बारिश देखने को मिली। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के ऊपर बने चक्रवात के चलते वहां बदले मौसम का असर मध्य प्रदेश सहित प्रदेश के अन्य सीमावर्ती इलाकों में भी पड़ा है। जिसके चलते तीन दिनों तक मौसम के कुछ इसी तरह बने रहने के आसार बने हुए हैं। यदि ऐसा होता है तो फिर लोग होली के इस महापर्व में रंगों के साथ-साथ बारिश में भीगते नजर आएंगे।छत्तीसगढ़ में बने चक्रवात के चलते सोमवार की शाम जिले के मौसम में अचानक परिवर्तन देखा गया।जहां शाम 5 बजे के बाद मौसम अचानक से शुष्क हो गया और हल्की ठंडी हवा के झोंके चलने लगे। इसी बीच तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान भी देखने को मिला । जहां बादलों की हल्की गड़गड़ाहट के बीच अचानक मौसम सुहाना हो गया और जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य तहसील , व ग्रामीण अंचलों में हल्की बारिश देखने को मिली। उधर मौसम में आए अचानक बदलाव के बीच मौसम विभाग ने नगर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक मौसम के कुछ इसी तरह बने रहने और हल्की ठंडी हवाओं के साथ जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

तेज आंधी तूफान, फसलों को पहुंचा सकते है नुकसान
मौसम में आए अचानक इस बदलाव के चलते जिले का मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया है जहां सोमवार को तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिली है हालांकि इस बारिश से रबी की फसलों पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन तेज आंधी तूफान से चना गेहूं सरसों सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना बनी हुई है। वहीं मौसम के ऐसे ही बने रहने के चलते हरी सब्जियों में बीमारी और इल्ली का प्रकोप लगने की संभावना भी जताई जा रही है। हालांकि आज हुई बारिश और आंधी तूफान का फसलों पर किसी प्रकार का असर देखने को नहीं मिला लेकिन यदि जल्द मौसम नहीं खुलता और तेज आंधी तूफान के साथ जिले में बारिश होती है तो फिर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here