रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर श्रीमती मालती राय ने माताओं-बहनों के साथ किया बस का सफर

0

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर नगर पालिक निगम, भोपाल की अधीनस्थ कम्पनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड अंतर्गत संचालित सभी बसों में माताओं एवं बहनों के लिये नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई। नि:शुल्क सुविधा का लाभ उठाकर बसों में सफर कर रही माता-बहनों का चिकित्सा शिक्षामंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग एवं महापौर श्रीमती मालती राय ने गुलाब का फूल भेंटकर स्वागत किया और मिठाई खिलाई तथा बीसीएलएल की बसों में यात्रा के संबंध में चर्चा की।
चिकित्सा शिक्षामंत्री विश्वास कैलाश सारंग एवं महापौर श्रीमती मालती राय ने गुरूवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बोर्ड आफिस चौराहे से लिंक रोड नंबर 01 होते हुए रोशनपुरा तक बीसीएलएल की बस में यात्रा की और बस में यात्रा कर रही महिलाओं का गुलाब का फूल भेंटकर स्वागत किया और मिठाई भी खिलाई। मंत्री श्री सारंग एवं महापौर श्रीमती राय ने यात्रियों विशेषकर महिलाओं से चर्चा की और बीसीएलएल बसों की सेवा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराने पर महिला यात्रियों ने मंत्री श्री सारंग व महापौर श्रीमती राय को धन्यवाद दिया और आभार भी व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि दिनांक 03 अगस्त 2022 को मार्ग क्रमांक 204 भौंरी से मण्डीदीप पर बसों के संचालन के शुभारंभ अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा रक्षाबंधन के दिन माताओं और बहनों के लिए नि:शुल्क लोक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। जिसके तहत बीसीएलएल की बसों में माताओं-बहनों के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई।
बीसीएलएल द्वारा शहर में संचालित बसों में यात्रियों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रही जिसमें महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में यात्रा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here