रजनीकांत ठीक हैं, अफवाहों पर विश्वास न करें, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

0

सुपरस्टार रजनीकांत रुटीन चेकअप के लिए गुरुवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हुए। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ को लेकर कई तरह के अफवाहें उड़ी थी। अभिनेता की टीम ने तमाम दावों को खारिज कर दिया और कहा कि थलाइवा ठीक हैं। किसी प्रकार के अफवाहों पर विश्वास न करें।

चक्कर आने की शिकायत

वहीं कावेरी हॉस्पिटल ने भी रजनीकांत के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। बताया कि चक्कर आने के बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ पैनल ने उनकी जांच की है। उन्हें कैरोटिड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। बुलेटिन में कहा गया कि कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

हाल ही में मिला दादासाहेब फाल्के पुरस्कार

रजनीकांत हाल ही में नई दिल्ली से चेन्नई लौटे थे। थलाइवा को 25 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड समारोह में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि मुझे इस अवार्ड से सम्मानित करने के मैं भारत सरकार का धन्यवाद करता हूं। मैं ये पुरस्कार अपने गुरु के. बालचंदर, भाई सत्यनारायण राव और दोस्त राजबहादुर को समर्पित करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here