वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम रमरमा पहाड़ी में मोबाइल से सेल्फी लेते समय एक युवक पहाड़ी के गहरे झरने में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। मृतक युवक संतोष पिता बलिराम ठाकरे 26 वर्ष ग्राम पिपरिया थाना रामपायली निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष ठाकरे के परिवार में माता-पिता और एक भाई है। संतोष ठाकरे परिवार में बड़ा था और अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। बताया गया है कि 1 जनवरी को संतोष ठाकरे अपने दोस्त किरण कुमार राऊत और विकास नेवारे के साथ मोटरसाइकिल में ग्राम रमरमा मेला आये थेऔर पहाड़ी घूमने गये थे। बताया गया है कि 2:30 बजे करीब तीनों पूजा करने रमरमा की पहाड़ी स्थित शिव पार्वती मंदिर पूजा करने जा रहे थे। इसी बीच संतोष ठाकरे ने अपने साथियों को बोला कि तुम चलो मैं आ रहा हूं। किरण राऊत और विकास नेवारे पूजा करने आगे निकल गए और संतोष ठाकरे पहाड़ी स्थित झरने के ऊपर अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहा था तभी संतोष ठाकरे सेल्फी लेते समय संतुलन बिगड़ने से पहाड़ी के झरने में गिर गया और सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। संतोष ठाकरे को झरने में गिरते देख पूजा करने जा रहे लोगों ने चिल्लाना शुरू किया और 100 डायल को सूचना दी। लोगों ने संतोष ठाकरे को झरने से बाहर निकाले और 100 डायल से वारासिवनी सिविल अस्पताल लाकर भर्ती किए थे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद संतोष ठाकरे को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था। गंभीर रूप से घायल संतोष ठाकरे को वारासिवनी से जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिये। संतोष ठाकरे की वारासिवनी से जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो चुकी थी। संतोष ठाकरे की लाश का पोस्टमार्टम रात्रि होने से नहीं हो सका। जिला अस्पताल पुलिस नेउसकी लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में रखवा दी है। जिसका पोस्टमार्टम 2 जनवरी को किया जाएगा।