तमाम वलियों के इमाम हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी सरकार गौसे पाक की याद में मनाए जाने वाले ग्यारहवीं शरीफ के अवसर पर प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा नगर में जुलूस ए गौसिया का आयोजन किया गया है जहां इस वर्ष पीराने पीर दस्तगीर गौस ए आजम के चाहने वालों द्वारा दिन की जगह रविवार शाम को जुलूस ए गौसिया का आगाज किया जाएगा।जिसकी शुरुआत जामा मस्जिद चौक में परचम कुशाई के साथ की जाएगी जहां जामा मस्जिद के पेश इमाम जनाब जाहिद रजा साहब रविवार शाम 6 बजे जामा मस्जिद चौक में परचम कुशाई करेंगे, वही सलातो सलाम के बाद नगर गस्त के लिए जुलूस रवाना होगा। जो विभिन्न चौक चौराहों और मार्गों का गस्त करता हुआ वापस जामा मस्जिद चौक पहुंचेगा। जहां प्रति वर्ष की भांति दरूद सलाम का आयोजन कर , पूरे मुल्क के लिए अमन चैन शांति और आपसी भाईचारे की दुआएं मांगी जाएंगी और जुलूस ए गौसिया का समापन किया जाएगा ।जिसकी तमाम जानकारी अंजुमन इस्लामिया कमेटी बालाघाट सदर शेख सुभान मंसूरी द्वारा दी गई है।