रविवार को पति की दीर्घायु के लिए सौभाग्यवती महिलाएं रखेंगी निर्जल व्रत !

0

अखंड सौभाग्य का महापर्व करवा चौथ रविवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में धार्मिक विधि-विधान के साथ मनाया जाएगा जहां सुहागिन महिलाएं अपनी पति की दीर्घायु के लिए निर्जल व्रत धारण कर भगवान शिव ,माता पार्वती, कार्तिकेय और भगवान गणेश सहित चंद्रमा की विशेष पूजा-अर्चना करेंगी।

जहां शाम को चंद्रोदय के बाद छलनी में चांद और अपने सुहाग के चेहरे का दीदार कर पति के हाथों जल ग्रहण कर महिलाए व्रत खोलेंगी।अखंड सौभाग्य के इस व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है जहां बाजार में करवा चौथ व्रत के लिए सुहागिन महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है वहीं दूसरी तरफ करवा चौथ के इस विशेष व्रत को देखते हुए बाजार भी गुलजार नजर आ रहे हैं।

जहां शुक्रवार को महिलाओं ने करवा चौथ में लगने वाली पूजन सामग्री, श्रृंगार के सामान, मिट्टी के दीए करवे और छलनी सहित अन्य सामग्रियों की जमकर खरीदारी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here