आईपीएल 2024 से पहले सबसे ज्यादा चर्चा में रही दो टीमों के बीच घमासान होने जा रहा है। हार्दिक पंड्या फिट होकर गुजरात लौटे जरूर है लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान बनकर। 2023 में गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। वहीं, मुंबई को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा था। दूसरे क्वालिफायर में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को गुजरात ने 62 रन से हराया था। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 23 मार्च (रविवार) को शाम 7.30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
नए कप्तानों के साथ उतरेगी मुंबई और गुजरात
शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कमान संभालने को तैयार है। यह नया कप्तान पिछले सीजन के अपने 890 रनों के अंबार को ओर बढ़ा करने की पूरी कोशिश करेगा। दूसरी तरफ रोहित शर्मा के कंधों से कप्तानी बोझ हट चुका है। ऐसे में हिटमैन गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहेंगे।
मोहम्मद शमी के चोटिल होने से गुजरात टाइटंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। अब सबकी नजरें आईपीएल में डेब्यू कर रहे 24 वर्षीय अजमतुल्लाह ओमरजाई पर होंगी। अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने कुछ दिनों पहले आयरलैंड के खिलाफ अपने जबरदस्त फॉर्म का परिचय देते हुए 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मुंबई के खेमे में भी चोटों के बादल मंडरा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव को एनसीए से अब तक फिटनेस की हरी झंडी नहीं मिली है। जिसके चलते वह इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में एमआई तिलक वर्मा और ईशान किशन से बड़े स्कोर की उम्मीद करेगा।
शुभमन और बुमराह पर रहेगी नजर
इस मैच में सबसे बड़ी भिड़त शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह के बीच होगी। गिल के लिए आईपीएल 2023 किसी सपने से कम नहीं था। 890 रन जड़कर एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए। वहीं, बुमराह चोट के चलते पिछले सीजन आईपीएल से गायब रहे। इस साल वह अपने पुराने लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में पावरप्ले के ओवरों में गिल के रनों की बारिश या जसप्रीत की गेंद की आग इस मैच का रूख तय कर सकती है।