रवि शास्त्री के किया विश्वकप 2019 को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- सेलेक्टर्स ने इस प्लेयर को जबरन किया था बाहर

0

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के साथ ही रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो गया है। जब से शास्त्री ने अपना पद छोड़ा है। वो सेलेक्टर्स, ड्रेसिंग रूम और बीसीसीआई (BCCI) को लेकर चौंकाने वाले बयान दे रहे हैं। अब उन्होंने विश्वकप 2019 पर हार को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

तीन विकेटकीपर को चुना समझ से परे था

रवि शास्त्री ने कहा कि भारत ने 2019 विश्वकप टीम के लिए तीन विकेटकीपरों को चुना था, जो समझ से परे था। इस टूर्नामेंट के लिए अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) या श्रेयस अय्यर (Shreyas lyer) का टीम में सिलेक्शन किया जा सकता था। वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले कप्तान विराट कोहली से कहा था कि रायडू चौथे नंबर पर खलेंगे। हालांकि एमएसके प्रसाद की चयन समिति ने अंबाती को सिलेक्ट नहीं किया।

टीम के चुनाव में मेरा रोल नहीं

एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में रवि ने कहा कि तीन विकेटकीपरों के बजाय अंबाती रायडू और श्रेयस अय्यर को टीम में लिया जा सकता था। उन्होंने कहा कि टीम के सिलेक्शन में मेरा कोई रोल नहीं था। वर्ल्डकप में तीन विकेटकीपरों को लेने का फैसला भी समझ से परे था। बता दें विश्व कप 2019 में एमएस धोनी, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक तीन विकेटकीपर को टीम में लिया गया था।

कभी सेलेक्टर्स के काम में हस्तक्षेप नहीं किया

पू्र्व कोच ने कहा कि कभी भी टीम के सिलेक्शन में दखलअंदाजी नहीं की। रवि ने कहा, मैंने कभी सेलेक्टर्स के काम में हस्तक्षेप नहीं किया। जब मुझसे कोई प्रतिक्रिया मांगी गई, तभी मैंने अपनी बात रखीं। गौरतलब है कि विश्व कप 2019 में भारत ने अच्छा प्रदर्श किया था, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here