भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अंगूठे में चोट लग गई थी। जडेजा ब्रिसबेन में 15 जनवरी को आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच के अगले दिन सर्जरी कराई, जो सफल रही। भारतीय खिलाड़ी ने खुद अपने ऑफिशिल ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर कर जानकारी दी। इस फोटो में रवींद्र जडेजा मास्क लगाए हुए दिख रहे हैं। उनके कंधे पर सपोर्ट के लिए एक पट्टी बंधी हुई है और अंगूठे पर प्लास्टर लगा हुआ है। तस्वीर के साथ जडेजा ने कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कहा है कि कुछ समय आउट ऑफ एक्शन रहूंगा, सर्जरी हो गई। लेकिन जल्द ही मैं धमाकेदार वापसी करूंगा।