
30 व 31 मार्च को देसी व अंग्रेजी शराब के भाव में भारी कमी। केवल दो दिनों के लिए बुधवार व गुरूवार को देशी व अंग्रेजी शराब के भाव में भारी कमी। कुछ इन्हीं शब्दों के साथ जिला मुख्यालय पर शराब के भावों में कमी को लेकर बाकायदा लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार किया गया। जैसे ही राजग़ढ में मुनादी हुई तो शराब के ठेके पर शराब खरीदारों की भी़ड जमा हो गई।