Rajdhani Se Mobile Chori: राजधानी एक्सप्रेस में एक यात्री का फोन चोरी कर, आरोपियों ने UPI से 5.5 लाख रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो छात्रों को कश्मीर से गिरफ्तार किया है। उन्होंने चोरी के पैसों से आईफोन खरीदा और सट्टेबाजी ऐप में भी डाले। पुलिस ने आरोपियों से 3.2 लाख रुपये, महंगे उपकरण और अन्य सामान बरामद किए हैं।
भोपाल: GRP ने कश्मीर से दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। ये छात्र साइबर अपराध में शामिल थे। उन्होंने एक आदमी का मोबाइल चुराकर उसके UPI से जुड़े बैंक खाते से 5.5 लाख रुपये निकाल लिए। ये घटना भोपाल से बैंगलोर के बीच हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी किए गए मोबाइल से गिफ्ट कार्ड खरीदे और फिर उनसे iPhone खरीदा। जांच में पता चला कि छात्रों ने पैसे सट्टेबाजी ऐप में भी डाले थे। पुलिस ने आरोपियों से 3.2 लाख रुपये, महंगे उपकरण और बचे हुए फंड बरामद किए हैं।
राजधानी एक्सप्रेस से गायब कर दिया फोन
एसपी (रेल) राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि 6 मई को सागर के रहने वाले तनवीर आरिफ ने शिकायत दर्ज कराई थी। तनवीर ने बताया कि भोपाल से हजरत निजामुद्दीन जाते समय राजधानी एक्सप्रेस के AC-3 कोच में उनका मोबाइल चोरी हो गया था। मोबाइल चार्जिंग पर लगा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
अगले दिन खाते से पार कर दिए लाखों रुपए
अगले दिन तनवीर को पता चला कि उनके दो बैंक खातों से 5.5 लाख रुपये निकाले गए हैं। ये खाते उनके चोरी हुए मोबाइल से UPI के जरिए जुड़े थे। GRP (भोपाल) एसएचओ जहीर खान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने पैसे के लेन-देन को ट्रैक किया तो पता चला कि आरोपियों ने गिफ्ट कार्ड से iPhone खरीदा था। साइबर ट्रैकिंग से iPhone पुणे में मिला।
पुणे पहुंची पुलिस को बैंगलोर में मिला क्लू
पुलिस ने फोन इस्तेमाल करने वाले को पकड़ा। उसने बताया कि उसने ये फोन बैंगलोर की एक दुकान से खरीदा था। पुलिस बैंगलोर पहुंची। दुकान के मालिक ने खरीद की पुष्टि की। CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान हुई।
जम्मू कश्मीर मिली लोकेशन
पुलिस जम्मू-कश्मीर पहुंची और फैजान को बारामूला से गिरफ्तार किया। फैजान ने चोरी की बात कबूल की। उसने बताया कि उसके साथ उसका दोस्त शौकत भी था। फैजान और शौकत बैंगलोर के एक कॉलेज में नर्सिंग के छात्र हैं। फैजान ने बताया कि उन्होंने बैंगलोर जाते समय ट्रेन में मोबाइल चुराया था। वे कॉलेज में दस्तावेज जमा करने जा रहे थे।
आरोपियों के पास से मिली बड़ी रकम
एसएचओ खान ने बताया कि फैजान के पास से 1.02 लाख रुपये नकद बरामद हुए। शौकत को 13 जुलाई को भोपाल से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि उसने चोरी के पैसे सट्टेबाजी ऐप में डाले थे। पुलिस ने कुल 2.18 लाख रुपये कैश जब्त किए, इसके अलावा गिफ्ट्स और महंगे उपकरण भी जब्त किए हैं।