भोपाल, MP New Governor। नवनियुक्त राज्यपला मंगूभाई पटेल ने गुरुवार सुबह राजभवन में शपथ ली, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने उन्हें शपथ दिलवाई। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व सीएम कमल नाथ भी उपस्थित रहे। मंगूभाई पटेल गुजरात के नवसारी विधानसभा सीट से पांच बार व एक बार गढ़देवी सीट से विधायक रह चुके हैं। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल में वन एवं पर्यावरण मंत्री भी रहे हैं। मालूम हो, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के पास मध्य प्रदेश का भी प्रभार था।