राजस्थान के दौसा में पिता की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट ने कही ये बातें

0

 राजस्थान में राजनीति का बड़ा चेहरा सचिन पायलट आज दौसा में है जहां उनके पिता की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम हो रहा है। कहा जा रहा था कि सचिन पायलट यहां बड़ा एलान करेंगे और अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे।पायलट ने पूजा और प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चल रही अनबन के बीच सचिन पायलट ने कहा कि वे भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति चाहते हैं। लोगों को न्याय दिलाकर रहेंगे। उनके लिए जनता का विश्वास ही सबकुछ हैं। पढ़िए सचिन पायलट के संबोधन की बड़ी बातें

  • राजनीति में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है

बता दें, सचिन पायलट के संबोधन पर कांग्रेस की भी नजर है क्योंकि कहा जा रहा था कि वे नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस के लिए अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की मुद्दा सबसे बड़ा सिर दर्द बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here