राजस्थान के उदयपुर जिला स्थित ग्राम गोगुंदा में 20 फरवरी को कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा को तोड़कर खंडित कर दिया है। जिसके आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है । जिसपर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सर्व ब्राह्मण सभा ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा । महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत होने की बात कहते हुए प्रतिमा तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जहां जल्द से जल्द मांग पूरी ना होने पर उन्होंने मजबूरन उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है