राजस्थान, हिमाचल और बिहार में भारी बारिश के आसार, 10 अगस्त के बाद थमेगा मॉनसून

0

देश के कई इलाकों में बारिश का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है। राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं चक्रवाती प्रवाह के कारण झारखंड और बिहार में भारी बारिश होने का अनुमान है। राजस्थान में भी मॉनसून की असर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली और बारां जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों से हो रही बारिश की वजह से राजस्थान के करीब आधा दर्जन जिलों में बाढ़ के हालात बनते जा रहे हैं। इस मानसून सीजन में राजस्थान में अब तक 278.3 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो औसत से 15 फीसदी ज्यादा है।

हिमाचल प्रदेश में भी बारिश ने कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है। लेकिन प्रदेश को अब भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। IMD ने 8 अगस्त के लिए प्रदेश के कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस इलाके में 12 अगस्त तक बारिश का अनुमान जताया गया है। आपको बता दें कि राज्य में मौजूदा मानसून के मौसम में मरने वालों की संख्या 228 पहुंच गई है, जबकि 23 सड़कों पर यातायात बंद हो गया है और 21 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here