महकेपार पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम कुड़वा में इसी ग्राम के एक व्यक्ति की राजीव सागर नहर में अचानक गिरने से मौत हो गई। 16 फरवरी को यह घटना आदिवासी सम्मेलन के दौरान हुई। महकेपार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक दिलीप पिता रामकिशन भलावी 52 वर्ष ग्राम कुड़वा निवासी की की लाश बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप भलावी अपने गांव में खेती किसानी के अलावा दुकान भी चलाता था जिसके परिवार में पत्नी और बेटे हैं बताया गया है कि 16 फरवरी को ग्राम कुड़वा में आदिवासी सम्मेलन था। गांव से जब आदिवासियों की रैली निकल रही थी उस समय दिलीप भलावी अपने गांव से गुजरी राजीव सागर परियोजना के नहर के पुलिया के ऊपर बैठा था तभी वह अचानक पुलिया से असंतुलित होकर के नहर में गिर गया जिसे बचाने का बहुत प्रयास किया गया किंतु उसकी देखते ही देखते नहर में डूबने से मौत हो गई। पतासाजी के दौरान ग्राम कन्नड़ गांव के पास नहर में दिलीप भलावी को निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही महकेपार पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार पँचबुधे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और दिलीप भलावी की लाश बरामद की दिलीप भलावी की लाश का पोस्टमार्टम 17 फरवरी को किया जाएगा।